अल्मोड़ा : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अल्मोड़ा में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों खासकर युवाओं से मुलाकात की. साथ ही उनसे सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला. इस दौरान युवाओं और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर हैं. सीएम अपने प्रवास के दूसरे दिन आज मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. सीएम सर्किट हाउस से मॉर्निंग वॉक पर निकल हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला। इसके बाद स्टेडियम से जाते समय उन्होंने रास्ते में स्थानीय युवाओं से बातचीत की और उनसे सरकार के कार्यों का फीडबैक लिया.

सीएम धामी ने अपने मॉर्निंग वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, ‘आज अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर सुबह भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेला. इस दौरान युवा साथियों व स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबसे जरूरी है और पढ़ाई के साथ फिट रहना भी बहुत जरूरी है. हमें खेलों को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सीएम ने कहा कि हम सभी को पूरी लगन के साथ ‘खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट’ में शामिल होने का संकल्प लेना चाहिए और खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में से एक बनना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

प्रदेश के मुखिया को अपने बीच पाकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। इससे पूर्व कल देर रात शहर के मल्ला महल में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बालिका नेहा को लोक गीत गाने के लिए 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों की टीम, भातखंडे संगीत महाविद्यालय के छात्राओं व पांडवास की टोली ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिले के दौरे पर जाते हैं और वहीं रात बिताते हैं तो सुबह मॉर्निंग वॉक पर जरूर जाते हैं. इस दौरान आम लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और सरकार की विकास योजनाओं व विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी