देहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुकुल, ऋषिकुल और पतंजलि में तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की तरफ से हर कदम पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था बी. मुरुगेशन ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी की तीन बटालियन, बीडीएस की तीन टीमें तैयार रहेंगी.

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था बी. मुरूगेशन ने कहा कि सुरक्षा ड्यूटी में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी प्वाइंट नहीं छोड़ेंगे। डीआईजी सुरक्षा राजीव स्वरूप ने कहा कि कहीं भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए। डीआईजी इंटेलिजेंस डॉ. वाईएस रावत ने कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी में हर मुद्दे पर ध्यान देना होता है.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि सभी को आपसी तालमेल से वीवीआईपी की ड्यूटी को बहुत गंभीरता से लेना है। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, एडीएम प्रशासन पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एमएनए दयानंद सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, एसडीएम पूरण सिंह राणा आदि शामिल रहे.

नैनबाग :श्री भद्रराज मेला समिति संस्कृति और पर्यटन विकास समिति त्याडा जयद्वार जौनपुर की बैठक 30 मार्च को नैनबाग में बुलाई गई