विरेद्र वर्मा की रिपोर्ट :
केम्पटी :

यदि हौसले बुलंद हो तो मंजिल एक दिन आवश्यक कदम चूमती है यही बात फिर बैठती है जौनपुर के अनिल पर जिन्होनें उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में पीसीएस- 2021 मुख्य परीक्षा पास कर परिवार जनों सहित पूरे जौनपुर का नाम रोशन किया है। परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही अनील ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वह फूला ना समाया । परिवार जनों सहित गांव में सभी लोग बड़े उत्साहित है।
आपको बता दें कि टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के कैम्पटी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लगवाल गांव के छोटे से गांव मतेला के निवासी अनील रावत ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा में पांचवीं रेंक हासिल कर जौनपुर क्षेत्र के पहले डिप्टी कलेक्टर बने। जिससे पूरे जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस- 2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टरों में कैम्पटी क्षेत्र के ग्राम मतेला गांव के अनील का भी नाम आया है।
अनील रावत की पांचवी तक शिक्षा सिद्ध हमारी पाठशाला मतेला से हुई, वहीं पांचवी के बाद अनील ने जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल से इंटर की परीक्षा पास कर वीटेक जीपी पंत घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से किया । अनील रावत द्वारा फोन पर बताया गया कि उसने 2021 में पीसीएस की परीक्षा दी थी जिसमें आज रिजल्ट जारी होने पर मैंने उत्तराखंड में पांचवी रैंक पाई है जिसमें में सबसे पहले अपने माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिसके द्वारा मुझे सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही। मेरी बचपन से ही इच्छा थी कि में बड़े होकर एक अच्छा अधिकारी बनकर अपने देश व प्रदेश की सेवा कंरू। अनील अपने भाई बहन में सबसे बड़ा है। अनील के पिताजी चन्द्र सिंह रावत नगर पालिक मसूरी में कार्यरत है जो बड़े सरल स्वभाव के व्यक्ति है, वहीं माता लीला देवी गृहणी है। जौनपुर ब्लॉक में पहली बार डिप्टी कलेक्टर बनने पर जौनपुर क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर की है।

इसके साथ साथ जौनपुर के अन्य अभियर्थीओ का भी चयन हुवा है
2 श्रीमती नीतू बंधानी (खंड विकास अधिकारी) ग्राम-परोड़ी ।
3- श्री आकाश बेलवाल (खंड विकास अधिकारी) ग्राम-डांडा की बेली।