टिहरी / गरखेत :
आजकल जौनपुर के दो युवा सुर्खियों में है एक अनिल रावत जिन्होंने उत्तराखंड पीसीएस में पांचवी रैंक हांसिल की और दूसरे है संजीत सजवाण जो की रणजी क्रिकेटर है , इन दोनों ने जौनपुर का नाम रोशन किया है। इनकी इस उपलब्धि पर छेत्र के लोग गद गद है। उसी को देखते हुए छेत्र के लोग इनका सम्मान कर रहे है। उसी सिलसिले में आज राइंका गरखेत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे इन दोनों युवाओ को सम्मानित किया गया।

स्थानीय पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधियों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों राजकीय इंटर कालेज गरखेत सिद्ध हमारी पाठशाला गरखेत व एस एफ मेमोरियल स्कूल गरखेत आदि के साथ अनेक स्थानीय महिलाओं द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गरखेत पहुंचने पर इन दोनों युवाओं का फूल मालाओं सहित ढोल दमाऊं के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें इस सम्मान समारोह में इन दोनों युवाओं के साथ माता पिता को शाल भेंट व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित |
आपको बता दें कि हाल में ही उत्तराखण्ड में पीसीएस की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने पर जौनपुर के पहले युवा अनिल रावत का क्षेत्र में जगह जगह भव्य स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी जौनपुर वासियों में खुशी की लहर है। वहीं जौनपुर क्षेत्र के बेल गांव निवासी युवा क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी उत्तराखण्ड संजीत सजवाण ने भी जौनपुर का नाम रोशन किया है अनेक कठिनाइयों के बावजूद भी आज संजीत रणजी ट्रॉफी उत्तराखण्ड के लिए खेल रहा है।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रेशमी राणा, प्रधान रंजीता पंवार, प्रधान हरिदास,रामचन्द्र रावत, पूर्व प्रधान दिनेश रावत
अतोल गुसाई, जनानन्द बिजल्वाण, गोविन्द प्रसाद नौटियाल सजवाण, विक्रम सजवाण, जोत सिंह रावत, श्याम सिंह चंदोला, सोबत गुसाईं, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश पंवार प्रधानाचार्य सुनील पंवार, पीटीए अध्यक्ष चमन दास, राजेन्द्र रावत, कन्हैया राणा दीपचन्द सजवाण,विक्रम पंवार, सिया लाल, विक्रम पंवार पूरण सिंह, आशीष डंगवाल, संजय रावत, नीरज सजवाण, सुशील कुमार राजेश वर्मा, रोविन सजवाण, रोशन वर्मा आदि के साथ-साथ सैकड़ो साथ छात्राएं एवं ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रही।