केंम्पटी : मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार करते हुए, टिहरी पुलिस ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता साबित की है। पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी अभियान का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तिय की पहचानअब्दुल गफूर पुत्र गुलामदीन निवासी VPO पलहोरी थाना माजरा जनपद सिरमोर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत कैम्पटी पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थान अगलाड़ पुल पर मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल सवार अब्दुल गफूर पुत्र गुलामदीन निवासी VPO पलहोरी थाना माजरा जनपद सिरमोर हिमाचल प्रदेश के कब्जे से एक ग्रे-काले रंग के बैग के अन्दर 8.954 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा 8/15/60 NDPS Act बनाम अब्दुल गफूर पंजीकृत किया गया । बरामद माल मय मुल्जिम को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

टिहरी पुलिस किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।

बरामद मालः-
8.954 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त एवं मोटर साइकिल संख्या HP17D – 6429 प्लेटिना

नाम पता अभियुक्तः-
अब्दुल गफूर पुत्र गुलामदीन निवासी VPO पलहोरी थाना माजरा जनपद सिरमोर हिमाचल प्रदेश

पुलिस टीम में सुरेंद्र प्रसाद बलूनी , क्षेत्राधिकारी चंबा , टिहरी गढ़वाल , अमित शर्मा थानाध्यक्ष केंम्पटी , प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी नैनबाग, रवि चौहान , ह्रदय सिंह नेगी उपस्थित थे।

केदार घाटी की लाइफलाइन का बुरा हाल, केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह गिर रहे पत्थर