टिहरी गढ़वाल : हनुमान मन्दिर घाट मुनिकीरेती से पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लंबे समय से सक्रिय टप्पेबाज गिरोह के दो सक्रिय महिलाओ को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही थी।

चार धाम यात्रा के दौरान तीर्थ स्थलों पर आने वाले यात्रियों के साथ कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी आदि की घटनाएं घटित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिनका संज्ञान लेते हुये नवनीत सिंह SSP टिहरी द्वारा घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे।

अतः घटना के अनावरण हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया ,जिनके द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाई गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस डाटा का गहनता से विश्लेषण किया गया। गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी के उपरांत लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया एवं अन्य सीमावर्ती जनपदों में घटित अपराधों की जानकारी प्राप्त कर इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त गैंग को ट्रेस किया गया।

जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर की सूचना पर हनुमान मन्दिर घाट मुनिकीरेती से दो महिलाओं 1 . नागमणी पत्नि रमेश नि0 गांव बुदरपेटा थाना व जिला कुरनूल आंध्रप्रदेश 2 जमलम्मा पत्नी वायक्टेस नि0 माधव रम, थाना व जिला कुरनूल आंध्रप्रदेश को चोरी के माल सहित गिरफतार किया गया।

जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग आंध्रा के निवासी है। हम लोग यात्रा सीजन व त्यौहारों के अवसर पर तीर्थ स्थलों पर आते है तथा घाटों पर घूमकर मौका देखकर स्नान कर रहे यात्रियों के कपडे व बैग चोरी कर ले जाते है। हम अधिकतर तीन-तीन व्यक्तियों की टोली बनाकर घूमते है। हमें चोरी में जो भी पैसा व जेवरात मिलता है हम उसे आपस में बांट देते है। हमारे तरह के कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर सक्रिय है जिनके संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, बस पुल से नीचे गिरी , 14 यात्रियों की मौत , मध्य प्रदेश सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया