उत्तरकाशी: माघ मेला 2023 “बाड़ाहाट के थोलू” का शहर में आगमन होते ही उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व नेता प्रतिपक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह, पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार व पूर्व गंगोत्री क्षेत्र विधायक विजयपाल सजवाण ने आज पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड सरकार की नाकामियों के साथ ही राज्य व स्थानीय स्तर के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक के अलावा अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होने पर रोष जताया. पूर्व विधायक विजयपाल सजवान जी ने बेरोजगारी, मंहगाई, मुख्यालय स्थित बस स्टैंड, पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, भ्रष्टाचार, पीएमजीएसवाई सड़कों में अनियमितता, जोशीदा मोटर पुल, लाटा-सौरा, तिलोथ पुल, इंजीनियरिंग कॉलेज की बदहाली, ITI, पॉलिटेक्निक भवन, जिला अस्पताल की दुर्दशा से लेकर पर्यटन और तीर्थाटन की समस्याओं पर भाजपा सरकार ने जमकर घेरा।

उन्होंने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणापत्र और बड़ी-बड़ी सभाओं में किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि यहां की जनता ने इस उम्मीद और भरोसे के साथ भारी बहुमत से भाजपा के पक्ष में मतदान किया था कि जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य और स्थानीय मुद्दों पर सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ कांग्रेस एकजुट होकर सड़क से सदन तक प्रमुख लड़ाई लड़ने को तैयार है.

इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि अब सरकार को सभी स्थानीय मुद्दों को हल करने का समय दिया गया है, अगर जल्द ही प्रचलित मुद्दों पर कार्रवाई नहीं की गई तो निकट भविष्य में भविष्य में, वे एक जन आंदोलन शुरू करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे। काम करेगा

प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, राजपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा राणा, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, डुंडा अध्यक्ष दिनेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, कमली भंडारी, पवित्रा राणा, राखी राणा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

अजेंद्र अजय बोले जोशीमठ प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी