मेने भी चुनाव लड़ने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है, पूरी ताकत की साथ चुनाव लडूंगा – अमेन्द्र बिष्ट

नैनबाग :
आज भाजपा नैनबाग मंडल की एक अहम् बैठक हुई जिसमे की बिष्टोसी वार्ड के चुनाव से सम्बंधित चर्चा की गई। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसुचना जारी होते ही है राजनितिक पार्टिया सक्रिय हो गई है इसी कर्म में आज बीजेपी नैनबाग मंडल की एक बैठक जाखदार लालूर में आहूत की गई थी, जिसमे की छेत्र के छोटे बड़े नेता पहुंचे।

देवेंद्र पंवार को बैठक में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी इस बार फुक फुक कर कदम रख रही है। पिछले चुनाव में अमेन्द्र बिष्ट को वाकओवर मिल गया था।

प्राप्त सूत्रों के हवाले से कांग्रेस पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतरने जा रही है क्योकि पिछले चुनाव में अमेन्द्र बिष्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे, उनके आम आदमी पार्टी जोईन करने के बाद अब कांग्रेस को कोई और उम्मीदवार मैदान में उतारना पड़ेगा।

पहाड़ न्यूज़ की टीम ने जब देवेंद्र पंवार से बात की है तो उन्होंने कहा है की सत्य परेशान हो सकता है पर हार नहीं सकता, में अपने सच्चाई के लिए लड़ा और चार साल लगे अन्तः में जीत सच्चाई की हुई और अब जब एक बार फिर चुनाव की अधिसुचना जारी हो गई है तो में अब अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में हूँ।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी और पार्टी को ओर बजबूत करने की लिए छेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे। इस मीटिंग में न्याय पंचायत म्यानि, न्याय पंचायत श्रीकोट,न्याय पंचायत मोगी के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने एक सहमति से देवेंद्र सिंह पंवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया।

क्या कहते है अमेन्द्र बिष्ट :
में पहले भी सही था और अभी सही हु, में न्यायालय के आदेश का सम्मान करता हु और अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में हु। उन्होंने कहा की अभी एक न्यायालय में एक और डेट लगानी है मेरेको उसका भी इंतज़ार है। उसमे भी कुछ फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा है की मेने जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूँगा पद रहे या नही।

क्या था मामला ये भी जान लेते है :

जिलापंचायत के चुनाव में बिष्ठौंसी वार्ड दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमे की एक अमेन्द्र बिष्ट और दूसरे देवेंद्र पंवार, जिसमे की अमेन्द्र बिष्ट ने देवेंद्र पंवार की शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों पर रिटर्निंग आफिसर के समाने आपत्ति प्रस्तुत की थे और रिटर्निंग आफिसर ने देवेंद्र पंवार का नामांकन रद्द कर दिया था और अमेन्द्र बिष्ट को निर्वाचित घोषित कर दिया गया था।

उसके बाद देवेंद्र पंवार ने अमेन्द्र बिष्ट की निर्वाचन हो कोर्ट में चुनौती थी और कोर्ट का फैसला आया की और निर्वाचित घोषित करने बहुत भारी कानूनी भूल की है। रिटर्निंग आफिसर द्वारा याची द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन व अभिलेखों का सूक्ष्म विवेचन नहीं किया गया है और मनमाने ढंग से उक्त अवैध आदेश पारित कर याची का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया है। उनकी ओर से प्रार्थना की गयी है कि विपक्षी का निर्विरोध निर्वाचन निरस्त कर पुनः निर्वाचन करने के आदेश पारित करने की कृपा की जाये।

देवेंद्र पंवार द्वारा हाई स्कूल परीक्षा ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य से अक्टूबर 2015 में उत्तीर्ण की गई थी और चुनाव याचिका संख्या-02/2020 जिला न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह पंवार बनाम सरकार स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र देवेंद्र पंवार द्वारा प्रस्तुत किया गया था। उक्त विद्यालय गर्वमेन्ट ऑफ एन0सी0टी0 ऑफ दिल्ली अधिनियम, 1860 के अन्तर्गत पंजीकृत था और छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर, छत्तीसगढ सरकार से सम्बद्ध था और मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त था।

Bjp has fielded Devendra Panwar as its candidate for zila panchayat ward-15 Bishtosi in the three-tier panchayat by-election

इस अवसर पर नारायण सिंह राणा पूर्व मन्त्री,नारायण सिंह पंवार पूर्ण मंडल अध्यक्ष, टिकम सिंह पंवार, करण सिंह मंडल अध्यक्ष, संदीप खन्ना महामंत्री,राजेश सजवाण युवा मार्चा अध्यक्ष,अनूप थपलियाल महामंत्री, मुन्ना सिंह चौहान,विक्रम सिंह चौहान पूर्व महामंत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान प्रधान सेंदुल, मुन्ना सिंह, सुभाष, जयप्रकश, भरत सिंह राणा, बलबीर सिंह रावत, हरदेव सिंह पंवार, रणवीर सिंह कंडारी, प्रताप कंडारी, अनिल रावत, सुरजन सिंह, आदेश अशवाल- प्रधान सुरेश रावत प्रधान राजेन्द्रसिंह रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत, विरेन्द्र हि पंवार, मनोज प्रधान,किशन सिंह, जनर्धन, सुन्दर सिंह, सरदार, मिजान, अनिल भंडारी, सरदार सिंह, दिनेश आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे |