सहस्रधारा, देहरादून निवासी रिया थापा ने नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) टूर्नामेंट में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बॉक्सर रिया थापा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और फूलों का गुलदस्ता दिया।उन्होंने सम्मानित कर दून की बेटी रिया थापा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बता दें कि जुलाई में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया मिंट्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में रिया थापा ने 56 किलोग्राम वर्ग में नागालैंड के फाइटर को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। ग्राम धनोला सहस्रधारा देहरादून निवासी रिया थापा के पिता ड्राइवर की नौकरी करते हैं।

रिया थापा राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं।इस मौके पर विधायक रेणु बिष्ट, विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत वीर सिंह चौहान,सुनीता थापा, धीरज थापा मौजूद रहे।

लकड़ी के सहारे बिछाये जा रहे है पानी की पाइप लाइन, काण्डी यमुना पंपिंग पेयजल योजना की गुणवत्ता को लेकर सवाल !