आज टिहरी जिले के नैनबाग तहसील के अंतर्गत काण्डी यमुना पंपिंग पेयजल योजना की कार्य को की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल, तहसीलदार नैनबाग और अधिशाषी अभियंता ने मौके पर आ कर कार्य का निरिक्षण किया और तहसीलदार नैनबाग साक्षी उपाध्याय ने बताया की पंपिंग पेयजल योजना का काम मानको के हिसाब से नही किया जा रहा है और आगे जांच करने की बात कही।

पेयजल निगम चंबा के अधिशासी अभियंता केशवानंद सेमवाल ने कहा की जहाँ जहाँ कमिया है उनको दूर किया जाएगा, जिससे की जनप्रीतिनिधियो और ग्रामीणों का पारा और चढ़ गया।

जैसा आपको विदित हो की पीछे 1 साल से योजना का काम चल रहा है, ग्रामीण इससे पहले भी घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत कर चुके थे पर विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सीमेंट, बजरी के बदले में मिटटी लगाईं जा रही है। पाइप की क़्वालिटी भी मानकों के अनुसार नहीं है।

पिछले तीन दिनों से ग्रामीण काण्डी यमुना पंपिंग पेयजल योजना के घटिया निर्माण को ले कर प्रदर्शन कर रहे है और निर्माण कार्य में बरती गई अनमिताओ को ले कर उच्छ स्तरीय जांच की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा है जब तक जांच नहीं हो जाती तब तकआगे का निर्माण नहीं किया जाए।

Water pipeline is being laid with the help of wood, questions about the quality of Kandi Yamuna Pumping Drinking Water Scheme!

ग्रामीणों ने मांग की है की पुरी योजना की जांच हो, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और योजना को पुन निर्माण किया जाय। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा ।

मौके पर जब आज निरक्षण किया तो कही पर पाइप हवा में लटके मिले और लकड़ी से पाइप को सहारा दिया जा रहा है, कितने दिन लकड़ी
उस पाइप के बजन को उठाएगा? इसके अलावा ये भी आरोप है के जितना भी RRC और पीसीसी कार्य हुवा है उसमे सीमेंट, बजरी और गिटी का कोई मानक नहीं है।

इस अवसर पर कविता रौतेला सदस्य जिला पंचायत, रामचंद्र सिंह प्रधान कांडी, राजेश सजवाण युवा नेता, सुरेश सजवाण प्रधान बेल, जयपाल सिंह राणा पूर्व प्रधान, नागेंद्र सिंह राणा, नागेंद्र सिंह रावत, राजीव रावत, सुनील दास, प्रीतम रावत, मोहन सिंह भंडारी, सुरेंद्र दास प्रधान,कमल रावत, कन्हैया सिंह राणा BDC प्रितिनिधि, आनद रावत, संदीप रावत आदि लोग मौजूद थे।