चंपावत: जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। चंपावत प्रखंड 195 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बना। सीनियर वर्ग में टनकपुर के अरुण प्रकाश और जीआईसी लोहाघाट की किरण राय ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। गोरलचौड़ मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में टनकपुर क्षेत्र 171 अंकों के साथ दूसरे और लोहाघाट 126 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में छीनीगोठ के आयुष तड़ागी व्यक्तिगत चैम्पियन बने।

जूनियर वर्ग बालक वर्ग में चंपावत विद्या मंदिर के हिमांशु बोहरा, बालिका वर्ग में जीआईसी टनकपुर की प्रिया चंद ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य महेंद्र सिंह बोहरा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। शिक्षक नरेश राय द्वारा संचालित कार्यक्रम में डॉ.एमपी जोशी, प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा, मुकेश टम्टा, नीरज वर्मा, जीवन राय, दुर्गेश जोशी, दीपक कन्याल, कल्पना आर्या, ममता बिष्ट, चारू जोशी, कविता नेगी, बीएन उपाध्याय, दीपक उप्रेती, सुरेश विश्वकर्मा, सुभाष गहतोड़ी, जगमोहन, शंकर पांडेय, रचित वल्दिया, ललित मोहन भट्ट  ने योगदान दिया।

सीनियर वर्ग में टनकपुर के अरुण प्रकाश और जीआईसी लोहाघाट की किरण राय ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। गोरलचौड़ मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में टनकपुर क्षेत्र 171 अंकों के साथ दूसरे और लोहाघाट 126 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

पौड़ी : 8 करोड़ से अधिक की सौगात सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी , कई योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास