डीएम मयूर दीक्षित ” क्षेत्रवासी जिस तरह अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाए हुए हैं तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही यह बहुत हर्ष और गर्व का विषय है और इसमें ये मेले सहायक सिद्ध हो रहे हैं।”

परोगी जौनपुर टिहरी गढ़वाल :
उपेंद्र सिंह रावत
अठाजूल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति का २४वाँ खेल कूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आज समापन हो गया है।
आज समारोह के मुख्य अथिति छेत्रिय विधायक प्रीतम सिंह पंवार रहे है। समिति ने उनके सामने छेत्र की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित मांगे रखी और उन्होंने समिति को आस्वश्त किया की छेत्र की समस्याओं के लिए प्रयाश किया जाएगा।
दूसरे वक्ता के रूप में सुभाष रमोला जिला सहकारिता बैंक अध्यक्ष टिहरी ने कहा की इस प्रकार की आयोजान होते रहने चाहिए, उन्होंने कहा की हमें जितने भी कार्यकर्म अलग अलग जगह होते है उनको बारी बारी से हर वर्ष एक ही जगह करवाया जाय जिससे के छेत्र की विकास हो सके।

तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण कब्बडी, वॉलीबाल के साथ रसाकस्सी रहा जिसमे की लोग अंतिम समय तक जीत के लिए शंघर्ष करते दिखे।

इस समारोह की अनेक रूप देखने को मिले जैसे की अपनी जौनपुरी संस्कृति की झलक, पूरी तीन दिन तक चलने वाला भंडारा, पुराने तर्ज़ पर सजने वाली जलेबी और अन्य प्रकार की दुकाने और स्कूल की बच्चों की द्वारा सांस्कृतिक कार्यकर्म। इन सबको खास बनाया टिहरी जिले की डीएम मयूर दीक्षित ” क्षेत्रवासी जिस तरह अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाए हुए हैं तथा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, निश्चित ही यह बहुत हर्ष और गर्व का विषय है और इसमें ये मेले सहायक सिद्ध हो रहे हैं।” क्षेत्रवासियों की परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना एवं हैलीपेड निर्माण स्वीकृति की मांग पर जल्द ही इसमें उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समरेखण करने की मांग पर जल्द बैठक करने की बात कही गई। इस मौके पर समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से मन प्रफुल्लित हो गया।

Conclusion of the 24th sports and cultural festival of Athajul Sports and Cultural Development Committee


अंतिम और फाइनल परिणाम इस प्रकार से रहे।
कबड्डी सीनियर :
प्रथम -भरऊ जौनसार
द्वितीय -ग्राम पंचायत बेल

बालीबाल :
प्रथम -शेरपुर विकासनगर
द्वितीय नाग देवता परोगी

रस्साकसी :
प्रथम बागी जौनसार
द्वितीय ग्राम पंचायत सड़ब

तीन दिन तक चले इस समारोह में छेत्र की जनता और जन प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह में अध्यक्ष विक्रम सजवाण ने कहा की छेत्र की जनता और जन प्रतिनिधियों का बहुत बहुत आभार जिन लोगो के सहयोग से ये समारोह सम्पान हो पाया।

Conclusion of the 24th sports and cultural festival of Athajul Sports and Cultural Development Committee
Conclusion of the 24th sports and cultural festival of Athajul Sports and Cultural Development Committee

इस अवसर पर रेशमी राणा छेत्र पंचायत सदस्य, विक्रम सजवाण अध्यक्ष समिति, रणवीर सिंह सजवाण पूर्व अध्यक्ष समिति, सुरेश सजवाण, प्रधान बेल, महिपाल सजवाण पूर्व प्रधान, विक्रम सिंह राणा, रामचंद्र सिंह रावत प्रधान कांडी, राजेश सजवाण युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रीतम रावत, आनंद सिंह रावत,सिया सिंह चौहान, आनंद सिंह सजवाण, भारत सिंह रावत,जवाहर सिंह सजवाण भूत पूर्व प्रधान, सुंदर सिंह सजवाण, विनोद राणा,नागेंद्र राणा, संदीप रावत,विनोद सिंह रावत, कन्हैया सिंह राणा, शुभम सजवाण,महामंत्री संदीप खन्ना, वीरेंद्र राणा, जयपाल केरवान, बलवीर राणा, जीत गॉड, कमल रावत, राकेश राणा, आदि लोग मौजूद रहे।