उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: कांस्टेबल सरस्वती नेगी की सूझबूझ से भागीरथी नदी के किनारे नहा रहे चार छोटे बच्चों की जान बच गई. पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल सरस्वती नेगी ने जैसे ही बच्चों की फुटेज देखी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची और बच्चों को ऐसा करने से रोका और घर भेज दिया.

बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण भागीरथी नदी अनियमित रूप से बह रही है। इसलिए पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है. ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न घटे. इसी कड़ी में मंगलवार को भी कुछ बच्चे भागीरथी नदी के किनारे केदार घाट पर नहा रहे थे. जहां उसके साथ हादसा हो सकता था.

गनीमत यह रही कि पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल सरस्वती नेगी ने भागीरथी नदी पर लगे कैमरे की फुटेज देख ली। फुटेज में चार बच्चे नदी किनारे नहाते दिखे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को नदी किनारे से निकालकर घर भेजा.

साथ ही परिजनों को इसकी जानकारी दी और बच्चों को नदी किनारे नहीं भेजने की अपील की. उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने महिला पुलिसकर्मी सरस्वती नेगी की ड्यूटी के प्रति तत्परता की सराहना की और उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसपी यदुवंशी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को खासकर बरसात के मौसम में इस तरह अकेले न छोड़ें. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदियों एवं नहरों का जलस्तर बढ़ जाता है। जिससे अनहोनी का खतरा बना रहता है।