देहरादून : तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में अहम बैठक हुई. बैठक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। बैठक में 9 अगस्त से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा हुई.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की तिरंगा यात्रा नौ अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी. भाजपा भी कांग्रेस के इस दौरे की नकल करने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का इतिहास रहा है कि आजादी के बाद भी भाजपा ने लंबे समय तक अपने पार्टी मुख्यालय में तिरंगा भी नहीं लगाया, लेकिन आज भाजपा भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर चलते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

आपको बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस 9 अगस्त क्रांति दिवस से 15 अगस्त तक जिले भर में भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा जिला मुख्यालय पर समाप्त होगी। वहीं, बैठक में प्रभारी बनाए जाने, यात्रा की प्रकृति, प्रचार सामग्री की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

मसूरी उत्‍तराखंड न्यूज़ : नगर पालिका ने एसडीएम को पत्र लिखकर शहर के नालों पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है