मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

मसूरी : नगर निगम अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एसडीएम मसूरी को पत्र भेजकर शहर भर में नालों पर अतिक्रमण और अवैध अध्यासन को छोड़ने की मांग की है. कहीं न कहीं नगर पालिका प्रमुख भी यही संदेश देना चाहते हैं कि नगर पालिका निष्पक्ष अतिक्रमण हटाने के अभियान का समर्थन करती है। क्योंकि अधिकांश नालों पर होटलों और दुकानों का अतिक्रमण है, यदि इन्हें हटा दिया जाए तो किसी के साथ भेदभाव की कोई संभावना नहीं रहेगी।

उत्‍तराखंड न्यूज़ : मां भद्रकाली देवी देवीकोल में 16 जुलाई आषाढ़ संग्रांद के दिन लगेगा भव्य मेला

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने डिप्टी कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि नगर पालिका द्वारा जनहित में नालों की सफाई कराई गई, जिसमें यह पाया गया कि नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग के कुछ नालों पर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें बंद कर दिया गया है या उनके प्रवृत्ति बदल गई है, जिससे बरसात के मौसम में सड़कों पर पानी बह जाता है, जिससे सड़कों को नुकसान होता है, घरों और दुकानों को नुकसान होता है. वहीं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालों को ऐसे सभी अतिक्रमणों से मुक्त कराया जाए।

उन्होंने डिप्टी कलेक्टर से लाइब्रेरी अशोका होटल के समीप नाला, पिक्चर पैलेस ड्राइव इन व नटराज होटल के समीप नाला, मसूरी गर्ल्स, एलिस्पेथ जाने वाला नाला, होटल बसंत पैलेस व बड़ा मोड़ के समीप होटल हार्ड राॅक का नाला, बार्लोगंज बाजार के समीप नाला, हेंपटन कोर्ट स्कूल को जाने वाला नाला, स्प्रिंग रोड, मोती लाल नेहरू व हरनाम सिंह रोड का नाला, व कैमल्स बैक रोड पर माउंट रोज के पास नाला आदि नालों का जिक्र करते हुए उनका भौंतिक चिन्हीकरण कर इन नालों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने का अनुरोध किया है।