देहरादून : उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर POK को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद काफी बदलाव आया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर भी काफी हद तक काबू पाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के आदेश पर ही भारतीय सेना पीओके पर कार्रवाई के लिए तैयार है.

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आगे कहा कि सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि सीज़रफायर की समझ कभी न टूटे, क्योंकि यह दोनों देशों (भारत पाकिस्तान) के हित में है. अगर कभी सीजरफायर टूटा तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। आतंकवादी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीओके के विषय पर संसद में प्रस्ताव पारित हो चुका है. इसमें कुछ नया नहीं है। यह संसद के प्रस्ताव का हिस्सा है। जहां तक ​​भारतीय सेना की बात है तो वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। केंद्र सरकार जब भी आदेश देगी भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ेगी।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घाटी में हो रही टारगेट किलिंग पर कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए काफी काम किया गया है. भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी कभी हथियार तो कभी हथियार भेजने की कोशिश करते हैं और फिर ये लोग निहत्थे लोगों को निशाना बनाते हैं.

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

पौड़ी : 8 करोड़ से अधिक की सौगात सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दी , कई योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास