व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने और बाजार खोलने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में तख्तियां थामें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की। धरने पर बैठे पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने बाजार खोलने, दुकानदारों का बिजली, पानी का बिल माफ करने और आर्थिक पैकेज देने की मांग उठाई।
अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजार खोलने तथा समस्त व्यापारियों, कोचिंग सेन्टर संचालकों, जिम संचालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर स्थानीय शहीद पार्क में धरना दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इस कोरोनाकाल में सुरक्षा की दृष्टि से लागू कोरोना कर्फ्यू ने व्यापारियों, कोचिंग सेन्टर संचालकों, जिम संचालकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब कर दी है। दुकानें बन्द होने से आज व्यापारियों सहित समस्त कोचिंग सेन्टर संचालकों,जिम संचालकों के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है।उन्होंने कहा कि अब जबकि कोविड के केस भी कम होने शुरू हो गये हैं तो ऐसे में समस्त बाजार को मानकों में ढील देते हुए पूरी तरह खोल देना चाहिए। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि समस्त व्यापारियों, फड़ व्यवसाईयों,कोचिंग सेन्टर संचालकों तथा जिम संचालकों के लिए स्पष्ट नीति बनाकर आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए।