अल्मोड़ा : उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल की आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप शनिवार को जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने के बाद भड़क गए। 6 बजे कोविड गाइडलाईन को लेकर मंदिर बंद किया जाता है। जब प्रबंधक सहित अन्य पुजारियों ने सांसद को मंदिर के समय की बात कही तो सांसद भड़क उठे और मंदिर परिसर में ही गाली-गलौज पर उतर आये। जिसके बाद मंदिर परिसर में जमकर बवाल हुआ और सांसद वापस लौट गये।

विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने दिया धरना
इस मामले से नाराज जागेश्वर से विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल सांसद पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंदिर के पास ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये और सांसद पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि सांसद मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये थे या फिर पुजारियों को गाली देने लिए आये थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अल्मोड़ा नगर में सांसद का पुतला दहन किया और सांसद पर कार्रवाई की मांग की थी।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर दर्ज हुई एफआईआर
मंदिर परिसर में जमकर हंगामे और विपक्षी दलों के प्रदर्शन के बाद अब बरेली के आंवला सीट से बीजेपी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी सांसद के खिलाफ दर्ज एफआईआर में उन पर शांति भंग करने और सरकारी सेवकों के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। अल्मोड़ा की एसडीएम मोनिका के मुताबिक भाजपा सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और 504 के तहत शिकायत दर्ज की है। आपको बता दें कि जागेश्वर धाम में देर से पहुंचने के बाद जब पुजारियों और मंदिर की प्रबंध समिति के सदस्यों ने सांसद व उनके समर्थकों को दर्शन करने से रोका, उस पर धर्मेंद्र कश्यप भड़क गए थे। आरोप है कि उन्होंने मंदिर परिसर में ही पुजारियों और अन्य लोगों के साथ अभद्रता की.