टिहरी : नरेंद्रनगर में जी-20 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि गांव ओणी का दौरा करेंगे. विदेशी प्रतिनिधिमंडल के ओणी गांव के दौरे से पहले टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार आज ओणी गांव पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ओणी गांव में अंतिम चरण में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

इस दौरान टिहरी जिलाधिकारी ने सभी इकाईयों एवं प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये. साथ ही उन्होंने साफ-सफाई बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए। बता दें कि जी-20 के तहत ओणी गांव को स्मार्ट विलेज के लिए चुना गया है।

जिसमें आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, फारेस्ट रिजर्व, मिल्क कलेक्शन सेंटर, पॉलीहाउस, वासन बैंक, मिनी बैंक आदि सभी इकाइयों को विकसित किया गया है। इसमें ग्रामीण परिवेश के साथ-साथ शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।

बता दें कि टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 25 से 27 मई 2023 तक जी-20 सदस्य देशों के भ्रष्टाचार रोधी कार्य समूह की बैठक आयोजित की जा रही है. इसके तहत विदेशी मेहमान 28 मई को ओणी गांव आएंगे और उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण जीवन, वाद्य यंत्र, खान-पान और प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू होंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अनुभाग अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अरुण सैनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम देवेंद्र नेगी समेत अन्य संबंधित विभाग व डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे.

राहुल गांधी : कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने के लिए तीन साल के लिए NOC दी