हरिद्वार : आज दिनांक 31 मई 2023 को सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचना मिली कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर दूर नजीबाबाद की ओर जा रही एक रोडवेज बस मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे जा गिरी.

उक्त सूचना के आधार पर ढालवाला चौकी से एएसआई महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया.

उक्त बस (यूके07 पीए 2570) उत्तराखंड रोडवेज की थी, जिसमें करीब 20 से 25 यात्री सवार थे, जो रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। हादसे में घायल सभी यात्रियों को स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने बाहर निकाल लिया, जबकि बस कंडक्टर बस के नीचे फंस गया।

एसडीआरएफ की एक टीम ने दमकल सेवा और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कटिंग टूल्स की मदद से बस को काटकर दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

एसडीआरएफ की टीम ने अन्य घायल या आवश्यक सामान के मद्देनजर घटनास्थल के आसपास के स्थानों की सघन तलाशी ली.

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

  1. ASI महावीर सिंह
  2. HC अर्जुन सिंह
  3. HC ओमप्रकाश
  4. CT प्रकाश मेहता
  5. CT रविन्द्र सिंह
  6. CT पंकज सिंह
  7. CT अजय सिंह
  8. CT शिवम
  9. CT मनमोहन सिंह
  10. CT अजय बोरा
  11. पेरामेडिक्स अमित सैनी

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मंत्री गणेश जोशी से मांगे 12 सवाल के जवाब , क्या मंत्री देंगे जवाब?