मसूरी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके 12 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा है. उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास को लेकर गणेश जोशी के पास कोई जवाब नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्री जोशी से 12 सवाल भी पूछे। इस बीच उन्होंने मालरोड की खस्ता हालत के खिलाफ तीन जून को धरना देने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सात जून को गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने उपवास रखेंगे.

कुलड़ी के एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मंत्री गणेश जोशी को कटघरे में खड़ा कर और उनसे 12 सवालों के जवाब मांगे. उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी अपने 12 साल के कार्यकाल का हिसाब मसूरी की जनता के सामने रखें. उन्होंने कहा कि गणेश जोशी ने मसूरी के लोगों के लिए युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए आवास योजना, वेंडरों के लिए वेंडर जोन, वन टाइम सेटलमेंट आदि कोई काम नहीं किया है.

सीजन खत्म होने को है, लेकिन न तो यमुना का पानी और न ही मालरोड पर डंपर साइट पर पहुंच पाया है. उन्होंने सवाल किया कि तीन साल में गलोगी धर का इलाज क्यों नहीं हुआ। मॉल रोड तालाब बन रही है पर्यटक सहित लोग घायल हो रहे हैं। 2009 में शुरू हुई सीवरेज योजना आज तक क्यों पूरी नहीं हो पाई है। जो ऑडिटोरियम बनाया गया है उसका लाभ लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है। किंक्रेग पार्किंग का लाभ लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है। निजी राज्यों का सीमांकन अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ?

सिफन कोर्ट के बेघर लोगों को तीन साल बाद भी घर क्यों नहीं दिया गया? सेंटमेरी अस्पताल इतने लंबे समय से बंद क्यों है? इन सभी सवालों का जवाब मंत्री गणेश जोशी जनता के बीच जाकर देंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि गणेश जोशी के पास उनके सवालों का जवाब नहीं है। उन्होंने मसूरी की जनता से आगामी चुनाव में भाजपा को हराकर सबक सीखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश राव, पूर्व कैंट उपाध्यक्ष महेश चंद, मेघ सिह कंडारी, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ का रजिस्ट्रेशन तीन जून तक रोक दिया गया ।