देहरादून : राज्य में लगातार हो रही बारिश से आपदा की आशंका बनी हुई है. ऐसे में मुख्य सचिव की ओर से मानसून अवधि (30 सितंबर 2022 तक) के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को छुट्टी नहीं देने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद ही छुट्टी पर जाएंगे.

मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जिला स्तर के अधिकारी बिना छुट्टी मंजूर किये ही छुट्टी पर चले जाते हैं. जबकि सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी से छुट्टी मंजूर होने के बाद ही छुट्टी पर जाने का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार द्वारा मानसून अवधि (30 सितंबर 2022 तक) के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की छुट्टी मंजूर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में जीतीं द्रौपदी मुर्मू , मिलने पहुंचे मोदी-नड्डा

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद ही छुट्टी पर जाएंगे. साथ ही, अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर मानसून के मौसम तक छुट्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करता है तो संबंधित के विरुद्ध आपदा अधिनियम की संबंधित धाराओं एवं निर्धारित शासनादेश के तहत कार्यवाही की जायेगी।