मसूरी :
मसूरी में सर्वे की खाली पड़ी भूमि पर केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए मुकेश खरोला महामंत्री ओ बी सी मोर्चा मसूरी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के मध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखा उन्होंने मांग की है के सालो से खाली पड़ी भूमि पर एक स्कूल खोल दिया जाय या फिर पार्क बना दिया या फिर लंढोर वासियो के लिए पार्किंग बनाई जाय।
उनका कहना है के बेकार पड़ी भूमि का उपयोग जनहित में करना चाहिए। मसूरी में केंद्रीय विधालय की सख्त जरूत है। उन्होंने ये मांग मसूरी की विधायक और कैबनिट मंत्री के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की है।
कैबनिट मंत्री ने कहा हैं की जिसके माध्यम से उनके द्वारा मसूरी स्थित लदौर बाजार में सर्वे ऑफ इंडिया की बंजर / खाली पड़ी भूमि में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है।
पत्र में अवगत कराया गया है कि मसूरी स्थित लदौर क्षेत्र में एकमात्र विद्यालय सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल है, जो कक्षा 10वीं तक ही संचालित है। विद्यालय की कमी के कारण छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है और छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु मुख्य मसूरी बाजार आवागमन करना पड़ता है, जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संलग्न प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों एवं छात्र-छात्राओं के हित के दृष्टिगत मसूरी स्थित लदौर बाजार में सर्वे ऑफ इंडिया की बंजर / खाली पड़ी भूमि में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।
इस अवसर पर मुकेश खरोला के साथ सुंदर सिंह पंवार भी मौजूद रहे।
Recent Comments