देहरादून : नरेंद्रनगर में 24-25 मई को होने वाली दूसरी जी-20 बैठक के लिए मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र को पूरी तरह से सजाया गया है. विदेशी मेहमान गंगाजी की शाम की आरती में शामिल होंगे, जिसके बाद वे नित्य बहती गंगा के बीच अलौकिक अनुभव करेंगे।

वास्तव में, पूरे क्षेत्र को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि कोई भी यहां से जाने का मन नहीं करेगा। हालांकि आम दिनों में भी मां गंगा के पावन तट पर एक अलग ही अनुभव होता है, जी-20 में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकी सेतु पर बजरंग बली की भव्य प्रतिमा मेहमानों को आकर्षित करेगी तो गंगा घाट पर रेलिंग आदि की साज-सज्जा भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

बता दें कि जी-20 के लिए पहले मेहमान देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा. यहां उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देने के लिए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दीवारों पर खूबसूरत आकृतियां उकेरी गई हैं, वहीं एयरपोर्ट लैंडस्केप आदि का भी कायाकल्प किया गया है।

एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर की ओर जाने वाली सड़क को भी खूब सजाया गया है। इसी तरह पौड़ी के मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला को भी नए सिरे से सजाया गया है। गंगा के बीच में महादेव की मूर्ति भी प्रमुख आकर्षण बनेगी।

भारत-पाक युद्ध के वीर लड़ाकू पायलट आदर्श बल अब हमारे बीच नहीं रहे ,इलाके में शोक की लहर