मसूरी : विवार दोपहर में हुई भारी बारिश से पर्यटन नगरी में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. भारी बारिश से जहां कैम्पटी फाॅल उफान पर आ गया , वहीं लंढौर बूचर खाना क्षेत्र में भारी बारिश का पानी सड़क पर आ जाने से चार स्कूटियां बह गई . वहीं मॉल रोड की भी हालत खराब हो गई और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।

मसूरी में दोपहर बाद हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बारिश इतनी तेज थी कि वह जहां था वहीं फंस गया। लंढौर बूचर खाने में तेज बारिश का पानी सड़क पर आ गया, जिससे सड़क किनारे खड़े स्कूटियां बह गई। एक युवक ने अपनी स्कूटी निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी उसके हाथ से फिसलकर तेज बारिश में बह गई, जबकि सड़क किनारे खड़ी तीन और स्कूटी उसके साथ बह गई. भारी बारिश के कारण कैपटी फाॅल का झरना भी उफान पर आ गया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, माल रोड पर सड़क का डामर उखड़ गया और सड़क में गड्ढे हो गए.

देहरादून : कांग्रेस 9 से 15 अगस्त तक मनाएगी अगस्त क्रांति दिवस, निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा