नैनबाग : राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में एमए की कक्षाएं अब जल्द शुरू होने वाली है । अब कॉलेज के छात्र काफी खुश है। नैनबाग के विद्यार्थियों को अब स्नातक के बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एमए की कक्षाएं केवल राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में लगेंगी। अभी एम ए में 3 विषय होंगे। जिनके नाम है हिंदी, इतिहास, समाज शास्त्र

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में एमए की कक्षाएं संचालित न होने से क्षेत्र की बेटियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । राजकीय महाविद्यालय नैनबाग, टिहरी गढ़वाल में एमए कक्षाओं से क्षेत्र के छात्रों को काफी मदद मिलेगी। इस कदम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आदर्श वाक्य साकार हो जायेगा।

एमए सत्र जल्द शुरू होंगा । विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की शैक्षणिक बाधा नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है। उच्च शिक्षा में सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि इस महाविद्यालय में रंवाई, जौनपुर, जौनसार से छात्र पढ़ने आते हैं, अधिकांश छात्र अपनी पारिवारिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के कारण देहरादून नहीं जा पाते, जिससे वे स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। अब हमे बहुत खुशी हो रही है .

ऋषिकेश वाहन हादसा: होटल व्यवसायी की बेटी का शव गदेरे में मिला , पत्नी और बेटे की तलाश जारी