आखिरकार दो साल से धूल फांक रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के बरामदे में आठ लाख की एक्स-रे मशीन लग गई है। अखबार में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और बुधवार को मशीन लगा दी। एक-दो दिन में मशीन से एक्स-रे शुरू हो जाएगा।

सीएचसी चकराता में पुरानी एक्सरे मशीन लगी हुई थी जिससे एक्सरे साफ नहीं हो पा रहा था। जनता की मांग पर सरकार ने चकराता अस्पताल में आधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन भिजवाई, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं लग सकी. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि बिजली की फिटिंग और अर्थिंग का काम नहीं होने के कारण मशीन नहीं लगाई जा सकी है.

इस बारे में खबर छपने के बाद अधिकारी जागे और अस्पताल में एक मशीन लगाई गई है. डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि अस्पताल में मशीन लगा दी गई है। इसी सप्ताह से अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू हो जाएगी ।

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर मिल सकती है मंजूरी