देहरादून : निरंकारी मिशन के अमृत प्रोजेक्ट स्वच्छ जल स्वच्छ मानव के तहत रविवार सुबह सात बजे से टपकेश्वर मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे. टपकेश्वर मंदिर के आसपास सैकड़ों सेवा दल और संगत कचरा साफ करते नजर आए। निरंकारी मिशन के इन सेवादारों ने हर जगह बरसों पुरानी गंदगी साफ की। वैसे निरंकारी मिशन आज पूरे देश में सफाई कर रहे है।

उत्तराखंड में भी यह स्वच्छता अभियान 19 जगहों पर चलाया गया। इस तरह का अभियान देहरादून जिले में कई जगहों पर चलाया गया। निरंकारी मिशन के चौथे गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्मदिन 23 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है, उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक नारा दिया था।

वह “प्रदूषण चाहे अंदर हो या बाहर” दोनों ही हानिकारक है। इसलिए बाहरी सफाई भी जरूरी है। देशभर के 263 रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों में सफाई की गई। इस समय निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षाजी महाराज ने देश भर में निरंकारी मिशन की 1000 शाखाओं में 70 शहरों और 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नदियों, झीलों, तालाबों, नहरों, कुओं और समुद्र तटों में सफाई अभियान शुरू किया है।

टपकेश्वर मन्दिर में देहरादून ब्रांच के सैकड़ों अनुयायियों ने उत्तराखंड सरकार के संस्कृति सचिव हरिचंद्र सेमवाल एवं टपकेश्वर मन्दिर के महंत भरतगिरी जी महाराज व गोर्खाली समाज के अध्यक्ष पदम थापा ने सफाई अभियान में शिरकत की।सचिव हरिचंद्र सामवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन आज पूरे देश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसके लिए जरूरी है कि हमारे जल स्रोत स्वच्छ रहें।

जिसे निरंकारी के अनुयायी बखूबी निभा रहे हैं।दूसरी ओर मंदिर के महंत भरतगिरी महाराज ने कहा कि निरंकारी मिशन के लोगों को भगवान ने ही भेजा था जिसके कारण आज मंदिर के आसपास साफ-सफाई की गई।तमसा नदी भी इतना गंदा हो गया कि नदी ने अपना रूप खो दिया।पूरी नदी का पानी काला बह रहा था। आज पानी भी साफ हो गया है। उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि शिव के पास कई लोग आते हैं और भीख मांगते हैं, लेकिन अपना कचरा यहीं छोड़ जाते हैं।

निरंकारी मिशन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से संभव हुआ है। गोरखा समाज के अध्यक्ष पदम थापा ने कहा कि मैं निरंकारी मिशन से बहुत प्रभावित हूँ जो सरकारें नहीं कर सकी मिशन के लोगों ने उसे कर दिखाया।

मसूरी जोन के जोनल प्रभारी हरभजन सिंह ने कहा कि मिशन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इसी तरह का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सद्गुरु माताजी चाहती हैं कि जब स्वच्छ जल होगा तो मन भी स्वच्छ रहेगा।देहरादून शाखा संयोजक नरेश विरमानी ने कहा कि टपकेश्वर मंदिर में देश भर से लोग आते हैं और इस मंदिर की पवित्रता बनाये रखने में हम सबका सहयोग जरूरी है।

राज्य के कम आबादी वाले गांवों को भी मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रस्ताव तैयार