पौडी. गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार 28 वर्षों तक लोक सेवक के रूप में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गये। शुक्रवार को आयुक्त सभागार में आयोजित समारोह में विभागीय व जिले के अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी।

सुशील कुमार ने कहा कि उन्हें पौडी में डीएम के रूप में भी काम करने का मौका मिला. आज वह कमिश्नर पद से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने हमेशा टीम वर्क के साथ काम किया. डीएम डाॅ आशीष चौहान ने कहा कि जब वह पिथौरागढ़ के डीएम थे तो गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार कुमाऊं के कमिश्नर पद पर रहे। अब पौड़ी डीएम पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद यहां भी उनके साथ काम करने का मौका मिला।

विदाई समारोह के दौरान विभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने आयुक्त को उनकी सेवानिवृत्ति पर पुष्प गुच्छ भी भेंट किये। सुशील कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय सेना से की थी. सेना में कैप्टन का पद प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, वह उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेवा में शामिल हो गए।प्रथम नियुक्ति 30 जनवरी 1995 में डिप्टी कलेक्टर के रूप में हापुड़, गाजियाबाद यूपी में हुई। 2005 में भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस कैडर मिला। पिथौरागढ़ जिले के बाद बाद 2017 में पौड़ी डीएम भी बने। 2021 में कुमांऊ कमिश्नर बने।

तब से लेकर अब तक गढ़वाल मंडल के कमिश्नर पद पर कार्यरत थे। सरकार ने तीन महीने पहले उनका कार्यकाल भी बढ़ा दिया था. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्वा पांडे, अपर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल, कोतवाल गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी वीरेंद्र राणा ने किया।

यूपीएल ने शाश्वत मिठास से लिखी टिकाऊ कृषि की नई कहानी