कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। वह मंगलवार को यहां पहुंचे। उनके दौरे की शुरुआत होते ही भारत के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. दोषारोपण का खेल शुरू हो गया है। इसी क्रम में वाशिंगटन में राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को सेकुलर करार दिया। इसको लेकर बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना की है.

दरअसल, अमेरिका के प्रेस क्लब में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) से आपका गठबंधन है? तो इसके जवाब में गांधीजी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह सेक्युलर पार्टी है। मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी धर्मनिरपेक्ष नहीं है।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की पार्टी है। यह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का पारंपरिक सहयोगी है।

अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर भारत में सियासी बवाल मच गया है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने वाले राहुल की आलोचना की है। साथ ही कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता को नसीहत दी.

अमित मालवीय ने घेर लिया
भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी इसे ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी कहते हैं। मालवीय ने आगे कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां ढोंगी और पाखंडी हैं. वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी को मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहने पर मजबूर होना पड़ा है.

कांग्रेस नेता का पलटवार
वहीं, कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने मालवीय पर पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा देखने वालों को कुछ और नींद से वंचित दिनों के लिए खुद को तैयार करने की सलाह दी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा द्वारा इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग के दो सदस्यों को शामिल किए जाने की 2012 की एक रिपोर्ट का हवाला देकर मालवीय पर निशाना साधा।

उन्होंने मालवीय से पूछा, भाई तुम अनपढ़ हो? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग के बीच अंतर नहीं जानते? जिन्ना की मुस्लिम लीग वही है जिससे आपके पूर्वजों ने गठबंधन किया था। दूसरी मुस्लिम लीग है जिसके साथ भाजपा का गठबंधन था।

जोशीमठ : फिर मंडरा रहा है सिंहधार वार्ड में खतरा ,अचानक धंसी मकान की छत, गहरी दरारें देख दहशत में लोग