अल्मोडा: दिल्ली से पिथोरागढ़ जा रही एक रोडवेज बस की पनुवानौला व आरतोला के बीच मिरतौला के पास बेयरिंग टूटने से स्टेयरिंग जाम हो गई. जिससे बस खाई में गिरने से बच गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे गार्डर से टकरा गई। खाई और बस के बीच करीब एक फीट का फासला था। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

बस में थे 18 लोग सवार: बस के टकराते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त बस में ड्राइवर हरीश सिंह और कंडक्टर चंद्र शेखर समेत कुल 18 यात्री सवार थे। यदि सड़क के किनारे गार्डर न होता तो बस गहरी खाई में गिर जाती और बड़ा हादसा हो जाता। वहीं, एआरएम अल्मोडा राजेंद्र कुमार ने बताया कि रोडवेज बस दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही थी।


बस में कुल 18 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस के यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया, जबकि अल्मोड़ा डिपो से फोरमैन व मैकेनिक भेजकर वाहन को ठीक कर पिथौरागढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है .

कुछ समय पहले बाराकोट के पास भी हुआ था हादसा: गौरतलब है कि इससे पहले भी बाराकोट के पास एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसमें कई यात्री बाल-बाल बच गये. इन हादसों से संबंधित विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं.