देहरादून,

शनिवार को कंटेनर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बादरपुर सेलाकुई निवासी धर्मेश अपनी स्कूटी से बाजार से घर की तरफ जा रहा था, जब वह सूद्धोवाला से आगे  धूलकोट तिराहे पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे कंटेनर ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिससे धर्मेश थापा की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई राजेश थापा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।