देहरादून :
सूत्रों के हवाले से
स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही सड़को में भी ग़ज़ब का खेल चल रहा है बात करते है ओएनजीसी चौक से कोलागढ़ कैनाल चौक तक की सड़क शनिवार की सुबह बनाई गई है और दूसरे दिन ही उखड़ने लगी सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण सड़क बनते ही उखड़ने लगी ।
सबसे बड़ी बात तो ये की नवम्बर के माह में तारकोल की रोड बनाई जा रही है तारकोल को सेट होने के लिये एक मिश्चित तापमान चाहिए जो की आजकल नहीं है । ठंडा होने के कारण जल्दी उखड़ जाता है ।
जब पहाड़ न्यूज़ की टीम ने लोगो से बात की तो उन्होंने क्या ख़ाना
“रोड इतनी घटिया क्वालिटी की है जो जगह-जगह से टूटने लगी है वैसे तो यह रोड ठीक-ठाक बनी मिलती पहले से परंतु अब बनाकर इसको खराब कर दिया गया है बहस खटिया क्वॉलिटी की बनाई गई है वैसे तो सरकार रोड बनाने पर पैसा खराब कर रही है नंबर के महीने में तारकोल का काम मजबूत नहीं होता एक बरसात में बह जाने वाला कार्य कर पैसे की बर्बादी है इसको कुछ वक्त के लिए रोक दे जाना चाहिए मार्च के महीने के बाद जब मौसम गर्म हो जाए तब सड़कों काम का होता है संबंधित विभाग इसको संज्ञान लेकर इस पर उचित कार्रवाई करें “
जानकारो का मानना है की ये समय तारकोल से बनने का समय नहीं है ।
अगर इसी प्रकार की गुणवत्ता से स्मार्ट सीटी का काम होता रहा तो ये तो जनता के पैसे की बर्बादी है । वैसे पहले से ही स्मार्ट सीटी का काम अपनी लेट तातिफ़ी के लिये विवादों में रहा है और अब गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे है
Recent Comments