नैनबाग तहसील के जागधार म्यानी के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया गया

जागधार से राजु कैंतुरा द्वारा :
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार नैनबाग तहसील के जागधार म्यानी के मुख्य बाजार में जिला प्रशाशन ने अतिक्रमण हटाया गया, पिछले काफी दिनों से जिला प्रशाशन के द्वारा अतिक्रमण को ले कर चिन्हीकरण किया गया था। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन जेसीबी मशीन ले कर अतिक्रमण हटाने पंहुचा।अतिक्रमण हटाने वाले टीम को लोगो का विरोध का भी समाना करना पड़ा।

अतिक्रमण हटाने वाले टीम ने दुकानों और घरो के छज्जे और रेलिंग थोड़ दी है। सूत्रों से पता चला है ये अभी पहले लेवल का अतिक्रमण हटाओ अभियान है इसके बाद पूर्ण रूप से अभियान चलाया जाएगा। क्योकि अभी तो निशान लगाए गए थे वो काफी अंदर तक लगाए गए थे। परन्तु अभी ये अभियान रेलिंग और छज्जो तक ही सिमित रहा है।

अतिक्रमण प्रभावित इस प्रकार से है
श्री संदीप सिंह चौहान,मुकेश सिंह असवाल,गोपाल सिंह सजवाण,विपिन असवाल, मुनेश चौहान,विपिन असवाल, मुनेश चौहान
दिग्याल सिंह रावत,राजेश राणा,बलवीर सिंह कण्डारी, टीकम धीमान, महावीर पंवार, टीकम,दलब सिंह कण्डारी,गोपाल सिंह कण्डारी,अमन गोड, चमन सिंह कैन्तुरा,चैन सिंह चौहान ,शूरवीर,सुन्दर सिंह,टीकम सिंह पंवार, नरेश कंडारी, कम्मा वर्मा

अतिक्रमण हटाने वाले टीम में तहसीलदार नैनबाग साक्षी उपाध्याय, उपेंद्र सिंह राणा निरीक्षक नैनबाग, बलदेव तोमर उप निरीक्षक विरोड, पवन राणा उप निरीक्षक नैनबाग और PWD की टीम मजूद रही।