रणोगी- नैनबाग :

वर्षो से अधर में लटकी लखवाड़ बाँध परियोजना का काम जल्दी सुरु हो ये बात सभी कास्तकारो और जनप्रीतिनिधियो ने पर्यावरण जन सुनवाई के समय पर कही।
टिहरी जनपद के नैनबाग तहसील के अंतर्गत रणोगी में आयोजित उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण लोग सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी शिवचरण द्रिवेदी ने की। जिसमे क्षेत्रवासियो को पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

लखवाड़ बाँध समिति के अध्यक्ष बचन सिंह पुंडीर ने बताया की यह पहली यैसी परियोजना है जिसमे की कोई विवाद न होने की कारण पिछले 30 सालो से बंद पड़ी है। उपस्थित लोगो ने एक मांग की है बाँध काम जल्दी सुरु करवाया जाय। अगर काम सुरु नही हो तो कास्तकारो की भूमि को वापिस किया जाय। समिति ने मांग की है कस्कारो को मुआवजा वर्तमान सर्किल रेट की हिसाब से दिया जाय। सालो से बंद पड़ा डिबोगी जुड्डो मार्ग को यातायात की लिए सुचारु किया जाय। प्रभावित परिवारों की गणना 2013 के हिसाब से हो।

उपस्थित लोगो ने एक मांग की है बाँध काम जल्दी सुरु करवाया जाय।

इस अवसर जिलापंचायत सदस्य कविता रौतेला, सरदार सिंह मल्ल, प्रदीप कवी,सिमित के अध्यक्ष बचन सिंह पुंडीर, काफी जनसंख्या में जनप्रतिनिधि और कास्तकार मौजूद रहे।