टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

देश को आजाद हुए 74 साल हों गए है काण्डी मेलगढ़ मोटर मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। जिसके बाद इन क्षेत्रों के लोग बहुत गुस्से में है। मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखा था । मगर कोई लाभ नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा है कि किसी भी नेता को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

ग्रामीणो ने ये भी कहा है कि जब दूधली-डिबोगी मोटर मार्ग के डामरीकरण , घंडियाला से सरतली मोटर मार्ग का निर्माण और मसोन जयद्वार मोटर मार्ग का विस्तारीकरण एव डामरीकरण को स्वीकृति मिल सकती है तो हमारे क्षेत्र क्यों नहीं ? प्रतिनिधि जिस क्षेत्र के है वे उसी क्षेत्र को चमकाने में लगे है। दूसरे क्षेत्र की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हमारे क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है। जिससे ग्रामीण नाराज है और ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। सड़क न होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा है , लेकिन कई बार लिखित से कहने के बाद भी लोनिवि कार्यवाही नहीं कर रहा है। क्षेत्र में कोई बीमार हो जाए तो बीमार आदमी को अस्पताल ले जाने में भी ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो उन्हे चारपाई से अस्तपताल ले जाना पड़ता है। रास्ता खराब होने के कारण कोई वाहन चालक फल-सब्जी को मंडी तक ले जाने के लिए तैयार नहीं होता। इससे किसानों की फसल भी खराब हो रही है। सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर कई बार शासन-प्रशासन को लिखित रूप से बताया गया, लेकिन कोरे आश्वासन के सिवा कुछ हाथ नहीं लगा। डामरीकरण जल्द शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे। इस अवसर पर वचन सिंह तोमर ,राकेश तोमर, सुभाष तोमर आदि उपस्थित रहे।

PAHAAD NEWS TEAM ने जब ग्रामीणो से बात की तो वो वहाँ के लोग प्रतिनिधियो से बहुत नाराज है ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है ।