लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 09-09-2021 को लगातार 97वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र जनजातीय राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें लोहारी के ग्रामीणों के द्वारा प्रदेश सरकार की निरंकुशता तथा दोहरी कार्यशैली के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया गया ।

लोहारी के ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार की कार्यशैली समझ से बिल्कुल परे हैं क्योंकि जिस प्रदेश में एक और टिहरी बांध विस्थापितों को आज तक भी भूमी आवंटित की जा रही है वहीं दुसरी और हम लोहारीवासियों को ये कहकर तिरस्कृत किया जाता है कि लोहारी के काश्तकारों को भूमि के बदले भूमि नहीं दी जा सकती,प्रदेश सरकार की ये दोहरी नीति बहुत ही खेदजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण है,सरकारों का काम होता है जनता के हितों की रक्षा करना तथा जनता को उनके अधिकार दिलवाना परंतु जब जनता द्वारा चुनी गयी ये सरकारें हि जनता के साथ अन्याय करने पर आतुर हो जायें तो अपने अधिकारों कि रक्षा हेतु आंदोलन हि एकमात्र तरीका रह जाता है जिससे जनता अपने अधिकारों को प्राप्त कर सके।

एक कृषि प्रधान देश में किसानों के हक-हकूक के साथ खिलवाड़ करना बहुत बड़ा विश्वासघात है जो कि बहुत हि निन्दनीय है।

कल दिनांक 8 सितम्बर 2021 को श्री विजय पाल सिंह चौहान सदर सयाणा उपरोली, यशपाल चौहान अध्यक्ष किसान संगठन, सुर्यपाल अध्यक्ष व्यापार मंडल क्वांसी,भरतसिंह ग्राम सिड़ी, विरेन्द्र सिंह चौहान बिजनु हमारे धरना स्थल पर आये तथा लोहारी के ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रुप से अपना समर्थन प्रेषित किया।

धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह,नरेश चौहान,मंगल सिंह,सरदार तोमर,रमेश चौहान,सुमित तोमर,राजपाल तोमर,अमित चौहान,सुरेन्द्र तोमर,अन्शुल तोमर,विकास चौहान,इंदर सिंह तोमर,रणवीर चौहान,स्वराज चौहान,अमित चौहान,सोहनलाल तोमर,राजपाल तोमर,दिवान,कल्लू वर्मा,श्रीमति सावित्री देवी,आशा चौहान,रेखा चौहान,उषा तोमर,ब्रह्मी देवी,रुचि तोमर,अनिता देवी,चन्दा चौहान,सुचिता तोमर,बाला देवी,भीमो देवी,गुल्लो देवी,शर्मिला तोमर,रेखा वर्मा आदि उपस्थित रहे।