उत्तरकाशी, PAHAAD NEWS TEAM

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तरकाशी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही जिले में करीब 52 करोड़ 37 लाख रुपये की 26 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. इसमें से 17 करोड़ 41 लाख रुपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 34 करोड़ 46 लाख रुपये की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही सीएम रावत ने जिला अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को दो दिवसीय जिले के दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे। सीएम ने यहां बडकोट सीएचसी में आइसीयू बेड का निरीक्षण किया , जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर जीएमवीएन बडकोट का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड से स्वस्थ हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नौगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, डॉ स्वराज विद्वान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जब से देश आजाद हुआ , चीनी कभी नहीं मिली

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोनिवि निरीक्षण बिल्डिंग में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सस्ती दरों पर चीनी का कोटा देने को लेकर वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछली बार कोविड में नौ महीने का भोजन कोटा दिया गया था। इस बार तीन महीने का कोटा दिया गया है। पिछली बार साढ़े सात किलो खाद्यान्न मिला था। इस बार हमने बीस किलो कर दिया है। यह बताने की जरूरत है। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है तब से चीनी कभी नहीं मिली। किसी भी दुख में, कष्ट में, आपदा में नहीं मिली । हम तीन महीने से चीनी भी दे रहे हैं, कल ही कैबिनेट में पास किया । दाल तो दे ही रहे हैं ।