10 और 11 अप्रैल को देशभर में मॉक ड्रिल

देहरादून : कोरोना मुक्त हुए उत्तराखंड में करीब छह महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. शुक्रवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मरीज की मौत हो गई। एक जनवरी से अब तक प्रदेश में कुल 80 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

15 फरवरी 2023 के बाद राज्य में कोरोना के शून्य सक्रिय मामले होने से उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो गया। इसके बाद इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण के एक या दो ही मामले देखने को मिले. 24 मार्च 2023 को राजकीय मेडिकल कॉलेज दून में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी।’

इससे पहले 26 सितंबर 2022 को प्रदेश में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट पर नजर रखने के लिए कोविड संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग लगातार की जा रही है. अभी तक राज्य में कोरोना का कोई नया प्रकार नहीं मिला है।’

राज्य में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च 2020 को सामने आया था। तब से अब तक राज्य में कुल 4 लाख 49 हजार 472 संक्रमित मामले मिल चुके हैं।

10 और 11 अप्रैल को देशभर में मॉक ड्रिल

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को यह पत्र भेजकर 10 और 11 अप्रैल को कोविड और फ्लू के मामलों से निपटने के लिए देश भर के सभी अस्पतालों की तैयारियों का परीक्षण करने को कहा है.

इस संबंध में 27 मार्च को वर्चुअल बैठक में सभी राज्यों को पूरी जानकारी दी जाएगी।

जौनसार की बेटी अनुज्ञा चौहान का दिल्ली न्यायिक सेवा में चयन