उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

भारी बारिश से राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, जिले के भटवाड़ी विकासखंड के सैंज गांव की सड़क विभागीय आपदा के चलते बंद पड़ी है. वहीं इस मानसून सीजन में सभी सड़क एवं लाइन विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. सैंज गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी खंड की करीब ढाई किमी सड़क के पुश्ते पहली बरसात नहीं झेल पाए . जिससे सारे बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आने के कारण एक माह से बंद पड़ी हुई है । जिस पर विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सैंज रोड को खुला होने की बात कह रहे हैं. सड़क निर्माण के दौरान गांव के रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही अब सड़क पर 3 से 4 इंच मोटी दरारें पड़ गई हैं। ऐसे में अगर गांव में बरसात के मौसम में कोई दुर्घटना हो जाए या बीमार हो जाए तो गांव वालों के लिए बचाव के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. ग्राम सभा सैंज की ग्राम प्रधान ममीता नौटियाल का कहना है कि इस मानसून सीजन में उनके गांव के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी खंड की लापरवाही की सजा भुगतनी पड़ रही है.

वहीं, एक साल पहले सड़क पर बने पुश्तों ने भूस्खलन का रूप ले लिया है. इन पुश्तों में मात्र पत्थर और जाले लगाकर विभाग ने कार्य की इतिश्री कर दी थी और आज स्थिति यह है कि किसी भी तरह का मजबूत सहारा न मिलने के कारण पुश्ते के ये बोल्डर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इसके साथ ही सड़क पर 3 से 4 इंच मोटी दरारें आ गई हैं। जिससे गांव के रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, साथ ही खेती को भी नुकसान हुआ है। सैंज गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से जहां भारी बारिश में सड़क के साथ-साथ सिंचाई के खेतों और गांव का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग ने सड़क के सुरक्षात्मक कार्यों पर 18 लाख रुपये खर्च किए हैं. ग्रामीण विनोद पंवार का कहना है कि अगर सड़क की स्थिति को लेकर ग्राम प्रधान की ओर से लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी खंड में लिखित शिकायत भी की गई थी. लेकिन उसके बाद भी इस मानसून के मौसम में विभाग कुंभकर्णाय की नींद में सो रहा है. लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आरएस खत्री ने कहा कि सड़क बंद नहीं हुई है और कुछ पुश्ते टूटे हैं. जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस दिया गया है, बारिश थमने के बाद दोबारा ट्रीटमेंट किया जाएगा.