हल्द्वानी, PAHAAD NEWS TEAM

कोविड-19 महामारी में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो रही हैं। राजपुरा के मुक्तिधाम श्मशानघाट में कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में दाह संस्कार होने से आसपास के लोगों में आक्रोश है।

आसपास के आबादी क्षेत्र के कारण, जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव बॉडीज के दाह संस्कार के लिए श्मशान केंद्र के लिए गौलापार कृषि मंडी परिषद के गोला रौखड में अस्थायी तौर पर ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का चयन किया है।

हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, जिला मजिस्ट्रेट धीराज गर्ब्याल ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के बाद स्थान को अधिग्रहित कर नगर निगम को हस्तांतरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। हल्द्वानी नगर निगम ने कृषि मंडी के वेस्ट कन्वर्टर भवन को अस्थायी रूप से श्मशान बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब कोविड मृतकों का अंतिम संस्कार गौलापार के अस्थायी श्मशान केंद्र में किया जाएगा।

गौरतलब है कि राजपुरा में श्मशान घाट पर स्थानीय लोगों ने कोविड शवों के अंतिम संस्कार को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण फैलने का डर है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि यहां पर कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार न किया जाए।