अल्मोड़ा , PAHAAD NEWS TEAM

शादी समारोह से लौट रही राज्य मंत्री रेखा आर्या का ग्रामीणों ने विरोध किया. आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी और गाली-गलौज की. राजस्व पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गांव में मोटर मार्ग को लेकर लोगों ने मंत्री का विरोध किया था.

राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मंत्री रेखा आर्य एक विवाह समारोह में शामिल होने पत्थरकोट गई थीं. आरोप है कि रात को लौटते समय बाइक और कार में सवार कुछ लोगों ने उनके वाहन को रोक लिया. इस दौरान उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की। बमुश्किल मंत्री के स्कॉट ने वाहन के सामने से बाइक और कार को हटाया। जिसके बाद अज्ञात वहां से फरार हो गया।

इधर रविवार को मंत्री की ओर से स्कॉट अमन नाथ ने आठ से दस अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. राजस्व पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राजस्व उप निरीक्षक कृष्ण सिंह सैलाकोटी ने बताया कि गांव में मोटर मार्ग काटने को लेकर ग्रामीणों का विरोध था । तहरीर के आधार पर गाली-गलौज व जान से मारने की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी।