देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान हो चुका है, लेकिन मतदान के बाद उत्तराखंड की सियासत में कोहराम मच गया है. उत्तराखंड की राजधानी उत्तराखंड में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है .

उत्तराखंड राज्य भाजपा में पिछले दो दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक पर भाजपा आलाकमान ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए राज्य से पूरे मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा था. उत्तराखंड के सियासी गलियारों में 14 फरवरी मतदान के बाद से हड़कंप मच गया है। वही, भले ही बीजेपी 60 पार का दावा कर रही हो. जबकि कांग्रेस का दावा है कि वह 48 से ज्यादा सीटें जीत रही है और उसकी सरकार बन रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी होंगे.

सूत्रों ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस ने राजधानी दून में बड़े होटल बुक किए हैं। यहां चुनाव परिणाम के दिन उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जाएगी। फिलहाल बीजेपी ने 07 मार्च 2022 को देहरादून जिले के एक होटल में अहम बैठक बुलाई है.

इसलिए यहां 10 मार्च को कांग्रेस के दिग्गज नेता भी राजधानी में मौजूद रहेंगे. ऐसी भी आशंका है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का गठन हो सकता है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी के विजयी विधायकों की भूमिका अहम हो जाएगी. वहीं, सूत्रों की माने तो कांग्रेस के बड़े नेता 9 मार्च को होटल में डेरा डालेंगे. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के बड़े नेता 8 मार्च से देहरादून पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, वरिष्ठ पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी देहरादून पहुंचेंगे. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक होटल में ठहरने की व्यवस्था की है.

उत्तराखंड बीजेपी में जहां एक ओर कंपकंपी के आरोप लगे हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र और ट्वीट इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया. इसमें कहा गया था कि कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट दोनों ही फर्जी हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज दिल्ली तलब किया गया है. इधर बीजेपी के सियासी गलियारों में एक नई चर्चा तेज हो रही है.

सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार बनने की स्थिति में सीएम धामी को रोकने के लिए कई दिग्गज एक साथ आए हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी अभी युवा हैं और लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. इसलिए उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। ये बात शायद सीएम धामी भी समझ चुके हैं और यही वजह है कि उन्होंने भी दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. जहां इस मामले की पूरी जानकारी खुद अमित शाह लेंगे.

आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली गए थे. बताया जा रहा है कि निशंक को अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों से संपर्क करने को कहा गया है, जिनके हरिद्वार जिले से जीत की संभावना है.

दरअसल, दिल्ली में नड्डा से मुलाकात के बाद जारी की गई तस्वीर इस बात का सबूत लगती है. आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, अब देखना होगा कि 10 मार्च को किसकी सरकार बन रही है?