अल्मोड़ा , PAHAAD NEWS TEAM

सांसद अजय टम्टा ने प्रत्येक प्रखंड के 10 गांवों का चयन करने के निर्देश दिए हैं जहां केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सर्वाधिक लाभ मिला है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक ले जाएं.

सोमवार को विकास भवन सभागार में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न आवश्यक उपकरण खरीद कर टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने को कहा. कम संख्या वाले विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की जिम्मेदारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की है. उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया टेक होम राशन समय पर उपलब्ध कराने और उसमें पोषण मूल्य का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। वृद्धावस्था पेंशन एवं विकलांग, विधवा पेंशन में आ रही समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें। सड़कों की गुणवत्ता व चौड़ीकरण तथा पुरानी सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। एमपी जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित सुनोली गांव में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

इस मौके पर विधायक मोहन सिंह माहरा, जिलाधिकारी वंदना, सीडीओ नवनीत पांडे आदि मौजूद थे.