रुद्रपुर , PAHAAD NEWS TEAM

पहाड़गंज में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. अचानक दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे , बेलचा और हॉकी चल गई। सहायक नगर आयुक्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। हंगामा बढ़ता देख नगर निगम की टीम मौका पाकर खिसक गई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष कांग्रेस से और दूसरा भाजपा से जुड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। पिटाई से पहाड़गंज में दहशत फैल गई।

पहाड़गंज में एक ही समुदाय की दो पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कई बार कोशिश की. बुधवार सुबह एक पक्ष ने दोबारा प्रयास किया तो दूसरे पक्ष ने नगर आयुक्त से शिकायत की. नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने टीम के साथ सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी को मौके पर भेजा. शाम करीब चार बजे नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया. टीम ने समझाने की कोशिश की तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक-दूसरे को गालियां देने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडे, हाकी, बेलचा से एक दूसरे पर टूट पड़े। इसमें कई लोग घायल हुए हैं.

सहायक नगर आयुक्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दोनों पक्षों ने उनके साथ गाली-गलौज भी की। इस बीच पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद मामला बढ़ता देख नगर निगम की टीम मौके से फरार हो गई. बाद में रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद नगर निगम के मानचित्रकार राम सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाफ रामपुरा थाने में तहरीर दी देकर आरोपितों पर सरकारी कार्यों में बाधा, अभद्रता, मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इधर, दोनों पक्षों ने रामपुरा थाने में तहरीर देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. बताया जा रहा है कि इनमें से एक पक्ष आरोपी पार्षद का प्रतिनिधि है। वहीं मारपीट के दौरान मोहल्ले के लोग सड़क पर आ गए। राहगीर भी रुके और मारपीट देखने लगे। इससे करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा।

जिम्मेदार ने कही ये बात

कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि पहाड़गंज में नजूल जमीन को लेकर मारपीट की सूचना है. रामपुरा थाने में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। सहायक नगर आयुक्त रुद्रपुर दीपक गोस्वामी ने बताया कि नजुल जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई थी. इसी बीच भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। हमारे साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पार्टी नेताओं ने जताई अनभिज्ञता

भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा का कहना है कि पहाड़गंज में किस भाजपा नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा का कहना है कि पहाड़गंज में एक कांग्रेस पार्षद का प्रतिनिधि है. मारपीट की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी ली जाएगी।