रुड़की , पहाड़ न्यूज टीम

देश के नामी संस्थानों में IIT रुड़की की गिनती होती है. इस बार भी IIT रुड़की को टॉप हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 2022 की भारत रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में IIT रुड़की को सातवें स्थान पर रखा गया है।

दरअसल,शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 की सूची शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है। जिसमें IIT मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, IIT बैंगलोर दूसरे और IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, IIT रुड़की भी इस सूची में शामिल है। जिसने सातवां स्थान हासिल किया है। जो उत्तराखंड के लोगो के लिए गर्व की बात है।

विशेष सिक्का केंद्र सरकार जारी करेगी: 175 साल IIT रुड़की के पूरे हो चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार 175 रुपये का एक विशेष सिक्का जारी करेगी। यह आईआईटी रुड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। 35 ग्राम वजन वाले इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी होगी। आईआईटी सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि 35 ग्राम वजनी इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी तांबे के साथ पांच फीसदी निकल और जस्ता का मिश्रण होगा.

सिक्के पर अशोक स्तंभ, सत्यमेव जयते और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा। वहीं, आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. एके चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आईआईटी के लिए बड़े गर्व की बात है कि 175 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का आकर्षक विशेष सिक्का जारी करेगी।

सिक्के की विशेषताएं: IIT सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार के अनुसार 44 मिमी गोलाकार इस सिक्के के मुख्य भाग में IIT रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थॉमसन की तस्वीर होगी। इस फोटो के नीचे 175 साल लिखा होगा। इसके साथ ही ऊपर और नीचे के हिस्से पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान अंग्रेजी में लिखा जाएगा।

वहीं, जेम्स थॉमसन बिल्डिंग के नीचे एक तरफ 1847 और दूसरी तरफ 2022 लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते और रुपये के प्रतीक के साथ 175 लिखा होगा। भारत एक तरफ हिंदी में और दूसरी तरफ भारत अंग्रेजी में लिखा जाएगा। अरुण कुमार ने बताया कि सिक्के की अनुमानित कीमत करीब चार हजार रुपये होगी.

उत्‍तराखंड न्यूज़ : मां भद्रकाली देवी देवीकोल में 16 जुलाई आषाढ़ संग्रांद के दिन लगेगा भव्य मेला