पीएम मोदी से की शिकायत

अल्मोड़ा, PAHAAD NEWS TEAM

जिले के सल्ट क्षेत्र में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव के ही कुछ ऊंची जाति के लोगों ने बारात के दौरान अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारकर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले की शिकायत दूल्हे के पिता ने अल्मोड़ा के डीएम, एससी-एसटी आयोग, राज्यपाल से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक की है.

अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के ग्राम थला तड़ियाल (मौडोली) निवासी दर्शन लाल का कहना है कि उनके बेटे विक्रम कुमार की शादी 2 मई को हुई थी. उनका आरोप है कि बारात निकलने के समय शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ महिलाएं और थला तड़ियाल गांव के मजबाखली तोक की ऊंची जातियों के कुछ लोगों ने अनुसूचित जाति होने के कारण दूल्हे को घोड़े से उतार दिया। बारात को रोकने का भी प्रयास किया गया। इतना ही नहीं, उनका आरोप है कि जाति-विशेष के शब्दों का प्रयोग कर उन्होंने धमकी दी कि यदि बारात नहीं रोकी गयी तो कफल्टा कांड की तरह सभी बारातियों को मार दिया जाएगा.

आरोप है कि बारात को रोकने के समय वहां मौजूद अधिकांश महिलाओं ने कहा कि वे अब सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि उनके अधिकांश पुरुष अभी घर पर नहीं हैं. नहीं तो अंजाम बुरा होता। दर्शन लाल ने इस मामले में सल्ट एसडीएम, अल्मोड़ा डीएम, एससी-एसटी आयोग, उत्तराखंड के राज्यपाल को शिकायत पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इधर इस मामले में सल्ट तहसील दीवान गिरि गोस्वामी के नायब तहसीलदार का कहना है कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत कानूनगो और पटवारी को मौके पर जांच के लिए भेजा. वह आज सुबह यानि बुधवार को खुद मौके पर जाकर जांच करेंगे। अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।