देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

20 अगस्त को पूरे देश में मुहर्रम का सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इससे पहले 19 अगस्त को मुहर्रम को लेकर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश के रूप में निर्धारित किया गया था। वहीं, भारत सरकार ने जामा मस्जिद दिल्ली की चांद दिखने की सूचना पर 20 तारीख को अपना मुहर्रम का त्योहार मनाने का आदेश जारी किया है. केंद्र सरकार के आदेश पर अब उत्तराखंड के सभी स्कूलों समेत विभिन्न विभागीय कार्यालयों में 19 की जगह 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया है।

बता दें कि मुहर्रम को शिया समुदाय के लोग कर्बला के शहीदों के दुख की याद में मनाते हैं। जिसके लिए सभी पुरुष और महिलाएं काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ों में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं. इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।

मुहर्रम के 10वें दिन यानी 20 अगस्त को यौम-एक आशुरा मनाया जाएगा. 10 अगस्त को चांद दिखने के साथ ही मुहर्रम का महीना और इस्लामिक कैलेंडर हिजरी 1443 शुरू हो गया है। शिया समुदाय इस महीने को गम के रूप में मनाता है। इन दिनों घरों और मस्जिदों में मजलिसें चल रही है।

वहीं मजलिसों में शामिल लोगों को उलेमा कर्बला की जंग के बारे में बता रहे हैं. मुहर्रम के 10वें दिन यानी 20 अगस्त को शोक जुलूस निकाला जाएगा. जिसके बाद ताजियों को दफनाया जाएगा।