लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 16-08-2021 को लगातार 73वें दिन भी ब्यासी बांध जलविधुत परियोजना से पुर्णरुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा,जिसमें ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया गया।

ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्यहित में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले ग्रामीणों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है,जिस कारण लोहारी के किसानों को अपना आंदोलन लगातार आगे बढाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ये गैरजिम्मेदाराना रवैया प्रदर्शित करता है कि इन लोगों को लोहारी के किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है,शासन-प्रशासन सिर्फ खानापुर्ति व अपना पल्ला झाड़ने के लिए बैठक आहुत करवाता है परंतु उस बैठक का कोई औचित्य हि नहीं रह जाता जब तक कि उस बैठक में जमीन के बदले जमीन देने के विषय में कोई चर्चा-परिचर्चा ना की जाये,ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि ही जनता की समस्याओं को अनदेखा करने लगें।

लोहारी के ग्रामीणों की माँग है कि जब तक 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट में पारित प्रस्ताव(मद संख्या-35) को बहाल नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्रीमति गुल्लो देवी,बिजमा देवी,शर्मीला तोमर,सरिता चौहान,रेखा वर्मा,परी चौहान,श्री दिनेश तोमर,नरेश चौहान,गजेन्द्र चौहान,सुरेंद्र तोमर,शूरवीर चौहान,रजत तोमर,विजय चौहान,रमेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।