उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के पीपलमंडी और नागणी-धनपुर में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होने से पिछले तीन साल से ग्रामीणों में आक्रोश है. गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई समेत चार कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर सात घंटे तक बंधक बनाकर रखा. साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

उल्लेखनीय है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक अभियंता के लिखित आश्वासन पर बंधक कर्मचारियों को रिहा कर दिया. वहीं घटना के बाद जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने बंधक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता लोकेंद्र कुमाई ने ग्रामीणों को पीपलमंडी में 10 जुलाई तक और नागणी-धनपुर को पेयजल कल्याणकारी योजना से जोड़ने का लिखित आश्वासन दिया है. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और पानी की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की.

जेई दिवाकर डंगवाल का कहना है कि ऑल वेदर रोड के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. क्षतिग्रस्त लाइन की क्षतिपूर्ति न मिलने के कारण समस्याएं आ रही हैं । वहीं, घटना से नाराज जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने कहा कि कर्मचारियों के सात घंटे तक बंद रहने के बाद भी जिला प्रशासन खामोश रहा. उन्होंने बंधक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.